जगदलपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व जिला अध्यक्ष अजय बिसाईं के आव्हान पर बस्तर जिला युवक कांग्रेस महासचिव लव मिश्रा के नेतृत्व मे यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित होकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन कर नारे बाजी की गयी।

लव मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर अनर्गल बयानबाजी अशोभनीय है। इस तरह की बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती, इस तरह के बयान देकर ना सिर्फ मुख्यमंत्री का अपमान किया है बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है, उन्हें पूरे छत्तीसगढ़वासियों से माफी मांगना चाहिए। इसे लेकर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा आज पुतला दहन किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ युवा नेता अल्ताफ उल्ला खान,जाहिद हुसैन,रोहित पानीग्राही,शुभम नायडू,जशकेतन जोशी,मनोहर सेठिया,विशाल खंबरी, अरुण गुप्ता,अंकित सिंह,अभिषेक अवस्थी, समेल नाथ,फैजल नवी, पंकज केवट,नुरेंद साहू,अभय सिंह, अनफाज खान, जय,अंशु, ऋषभ, दीपांशु, भूपेन्द्र,अनिल, डालेंद्र, भावेश एवं अन्य उपस्थित रहे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!