जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव के पद पर अभिषेक कुमार बाजपेयी द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में नव पदस्थ कुलसचिव के स्वागत समारोह तथा प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे पूर्व कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार पाठक को कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय के समस्त प्रशासनिक अधिकारी, विभागाध्यक्षों, अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों, शिक्षकों द्वारा नव पदस्थ कुलसचिव का स्वागत किया गया एवं डॉ. विनोद कुमार पाठक के विदाई क्षण पर विगत चार वर्ष के उनके कार्यकाल में उनके साथ किये गये कार्य एवं अनुभव को साझा किया गया। कुलपति ने वाजपेयी से कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों से बेहतर सामंजस्य, समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय के विकास में राज्यपाल एवं कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री तथा शासन प्रशासन और उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के समुचित विकास में निरंतर कार्य करेंगे। सभी ने कुलसचिव को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के विकास कार्यों में आवश्यक सहयोग किया जायेगा। अंत में डॉ. विनोद कुमार पाठक को शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
इस दौरान कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेयी, डॉ. विनोद कुमार पाठक पूर्व कुलसचिव, डॉ. शरद नेमा प्राध्यापक, डॉ. आनन्द मूर्ति मिश्रा सहायक प्राध्यापक, डॉ. विनोद कुमार सोनी सहायक प्राध्यापक, डॉ. संजीवन कुमार सहायक प्राध्यापक, डॉ. सुकृता तिर्की सहायक प्राध्यापक, डॉ. संजय कुमार डोंगरे सहायक ग्रंथपाल, डॉ. डी.एल. पटेल समन्वयक, रा.से.यो., सी.एल. टंडन सहायक कुलसचिव, देवचरण गावड़े सहायक कुलसचिव, केजू राम ठाकुर सहायक कुलसचिव, वीरेन्द्र कुमार बाघ वित्त अधिकारी, विपिन कुमार गुप्ता कक्ष अधिकारी सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..