दुर्घटनाओं को रोकने कवायद जारी, पुलिस लगातार कर रही नये प्रयोग
जगदलपुर। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा के लिये अभियान चला रही है। रोड सेफ्टी के लिये यातायात की टीम ब्लैक स्पॉट और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की मार्किंग का काम कर रही है। साथ ही यातायात संबंधी जानकारियां देकर जागरूकता फैलाने का कार्य भी पुलिस कर रही है। इसी तारतम्य में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर के साथ ही एनएच पर ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का चिन्हांकन कर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी ‘शिवशंकर गेंदले’ ने बताया कि निरंतर बढ़़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं, कई बार इस तरह के मामले सामने आते हैं कि वाहनों की तेज रफ्तार और मनमानी वाहनों को चलाने के दौरान एकाएक ही अंधेरे में डिवाइडर न दिखने की वजह से टकराकर दुर्घटना में जानमाल का नुकसान होने की स्थिति निर्मित होती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये यातायात पुलिस निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में आज दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय के लिए शहर और नेशनल हाईवे में ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में आने वाले जगहों, बीच सड़क डिवाइडर के किनारे अंधेरे स्थलों पर और खंभों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद जारी है।