जगदलपुर। पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में जहां एक ओर समस्त थाना प्रभारियों को आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी अभियान संचालित कर कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों व समस्त थाना प्रभारियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाकर शपथ दिलायी गयी। संविधान दिवस भारत के संविधान के महत्व को समझाने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर के दिन मनाया जाता है। साथ ही यह हमें वर्तमान से जोड़ने का कार्य भी करता है, जब लोग जनतंत्र का महत्व दिन-प्रतिदिन भूलते जा रहे है और यही वह तरीका है जिसे अपनाकर हम अपने देश के संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजली प्रदान कर सकते हैं और लोगो में उनके विचारों का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!