रंगारंग कार्यक्रम मैं न्यायधीश एवं अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अधिवक्ता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया अधिवक्ता दिवस
कार्यक्रम पश्चात स्वरुचि भोज में शामिल हुए बार एवं बैंच के पदाधिकारी
जगदलपुर। 03 दिसंबर को भारत के पहले राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के पहले सभापति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ” अधिवक्ता दिवस ” का भव्य एवं गरिमामय समारोह के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश मनीष ठाकुर एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश गणपत राय एवं संध के संरक्षक रमन लाल शुक्ला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार ने अधिवक्ता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला इसके अलावा संरक्षक रमन लाल शुक्ला , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी वरिष्ठ अधिवक्ता शिव नारायण पाण्डेय एवं दिनेश पानीग्राही ने भी सारगर्भित उद्बोधन दिया आभार प्रदर्शन संघ सचिव भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया एवं मंच संचालन अवधेश झा एवं फातिमा राजपूत ने किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायधीश, सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..