दंतेवाड़ा। विकलांग बुजुर्ग महिला को जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने ट्रायसाइकिल दिलवाकर मानवता का परिचय दिया। दरअसल गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटपाल में नेउरनार पारा की बोदली बाई उम्र 60 वर्ष दोनों पैरों से विकलांग हैं। बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमूलकर नाग ने इसकी जानकारी जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दी, जिसके बाद तुलिका ने बोदली बाई को तत्काल जिला मुख्यालय बुलाकर उन्हें अपने हाथों से ट्राइसिकल दिया। तुलिका ने बोदली बाई को आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें दिलाया जाएगा, साथ ही हर संभव मदद के लिये प्रयास करेंगी। इस दौरान युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..