साउण्ड सिस्टम, एम्प्लीफायर, बाॅक्स जप्त कर संचालक को कोलाहल अधिनियम के तहत् किया गिरफ्तार
जगदलपुर। बीती रात निर्धारित समय सीमा के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने के चलते डीजे संचालक पर कार्रवाई हो गयी। बताया जा रहा है कि तेज आवाज की शिकायत के बाद डीजे सिस्टम को जप्त करते हुए कोतवाली पुलिस ने संचालक को भी कोलाहल अधिनियम के तहत् गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि जगदलपुर शहर में 06 दिसंबर की रात को महादेव घाट के एक शादी समारोह के दौरान डी.जे. साउण्ड सिस्टम बहुत अत्यधिक आवाज में बजाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम को उक्त जगह कार्रवाई के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर प्राप्त सूचना अनुसार महादेव घाट साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम धनेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी पावर हाउस चौक विजय वार्ड, जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए देर रात्रि में अत्यधिक साउंड में डी.जे. बजाते पाये जाने पर, डीजे संचालक से (साउण्ड सिस्टम) 01 नग एम्लीफायर, 02 नग साउण्ड सिस्टम बाॅक्स को जप्त कर, आरोपी के खिलाफ धारा 291 भादवि., 4,5,15 छ.ग. कोलाहल अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।