हर हाथ रोजगार सरकार की पहली प्राथमिकता – तुलिका कर्मा

दंतेवाड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा जनसंपर्क करने दो दिवसीय प्रवास पर किरंदुल पहुँची। इस दौरान उन्होंने किरन्दुल के सभी वार्डों में पहुँच वार्डवासियों की समस्या सुनी। वार्ड क्रमांक 01 से तुलिका कर्मा ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। जनसंपर्क के दौरान के वार्डवासियों ने जिपं अध्यक्ष को बताया कि वार्डों में पानी, रोड़, बिजली, रिटर्निंग वाल की समस्या प्रमुख है। समस्याओं को सुन तुलिका ने जल्द ही निराकरण का भरोसा दिलाया। ज्यादा जानकारी देते तुलिका कर्मा ने बताया कि दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान हम कोशिश कर रहे हैं कि वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकें ताकि सभी योजनाओं का उन्हें मिले। किरन्दुल में पानी, रोड़ ही मुख्य समस्या है, जिसे एनएमडीसी जीएम से मुलाकात कर जल्द ही समाधान किया जाएगा।

तुलिका ने आगे बताया कि किरन्दुल के बाद बचेली में दो दिवसीय कार्यक्रम है वहाँ भी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। विभिन्न समाज प्रमुखों ने भी जिपं अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी जिस पर तुलिका ने सभी समाज प्रमुखों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। तुलिका ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार विकास कार्यों का सफल संचालन कर हर व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत किरन्दुल, बचेली, बारसूर सहित अन्य जगहों में पहुँच लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हो रही है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष एके सिंह, नपा अध्यक्ष मृणाल राय, ए अनिल, विप्लव मालिक, तपन दास, जोविन्स पापाचन, राजू रेड्डी, लखन दुर्गा, अविनाश सरकार, दीपक गौस्वामी, राजेन्द्र कौर, मीना मंडावी, गुलापा साहू, रतनी मंडावी, बी सुशीला समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद मौजूद थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण..

जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत किरन्दुल पहुँची तुलिका ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं अन्य मुद्दों को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!