जगदलपुर। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस साइन बोर्ड लगाकर सड़क सुरक्षा के लिये अभियान चला रही है। रोड सेफ्टी के लिये यातायात पुलिस चेतावनी सूचक और साइन बोर्ड जिसमें तरह तरह के जागरूक करने वाले स्लोगन लगाकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की मार्किंग का काम कर रही है। इन सब बोर्ड के माध्यम से पुलिस यातायात संबंधी जानकारियां देकर जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रही है। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों में साइन बोर्ड लगाया जा रहा है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि कई बार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होता है जागरूकता का अभाव, ऐसी स्थिति से निपटने के लिये यातायात पुलिस निरंतर काम कर रही है। साइन बोर्ड से कुछ हद तक लोगों को जागरूक किया जा सकता है, जो कि दुर्घटना को कम करने में कारगर भी है।
इसी कड़ी में दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों सहित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की श्रेणी में आने वाले जगहों पर यातायात संबंधी स्लोगन लिखे साइन बोर्ड लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के हर संभव प्रयास यातायात पुलिस कर रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!