विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी
जगदलपुर। शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित, अमहाविद्यालयीन (स्वाध्यायी), भूतपूर्व एवं पूरक (अंतिम अवसर) परीक्षार्थियों से मुख्य वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल www.bvvjdpexam.in पर ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने की तिथि दिनांक 15.12.2022 से 31.12.2022 तक निर्धारित है।
उक्त अवधि में परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन किए गये परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में जॉच एवं ऑनलाईन वेरीफाई कराकर, सहपत्रों सहित जमा करने की तिथि दिनांक 15.12.2022 से 02.01.2023 तक निर्धारित है। परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन किये गये मुख्य परीक्षा आवेदनों का हार्डकापी सहित वेरीफाईड परीक्षार्थियों की सत्यापित सूची एंव अशेष प्रमाण पत्र के साथ महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि दिनांक 03.01.2023 से 06.01.2023 तक निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों के नाम एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये न्यूनतम अर्हता, परीक्षा एवं अन्य शुल्क, हेल्पलाईन नंबर, ऑनलाईन आवेदन के प्रिंटऑउट के साथ जमा किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी आदि के संबंध में अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है।