नड़ेनार के ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या, तुलिका ने कहा जल्द होगा निराकरण

दंतेवाड़ा। ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज कटेकल्याण पहुँची। यहां पहुँच उन्होंने कटेकल्याण के मंदिर पारा के रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली, सामुदायिक भवन व पानी मुख्य समस्या है। समस्या सुन तुलिका ने निराकरण का भरोसा दिलाया। इसके पश्चात जिपं अध्यक्ष ने नड़ेनार से पहुँचे ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि रोड़ नहीं होने के आज भी नड़ेनार विकास की बांट जोह रहा है। नड़ेनार ग्राम पंचायत परचेली का आश्रित ग्राम है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पीने युक्त पानी, बिजली, सड़क की व्यवस्था नहीं है। राशन लेने भी उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय कर परचेली आना पड़ता है। ग्रामीणों को तुलिका ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नड़ेनार में शिविर का आयोजन होना, जिसमें ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निदान होगा। पेयजल आपूर्ति व रोड़ की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी साथ ही आंगनबाड़ी व स्कूल का निर्माण भी कराया जाएगा।

डेनेक्स गारमेंट फेक्ट्री का भी किया निरीक्षण

कटेकल्याण पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका ने डेनेक्स गारमेंट फेक्ट्री का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैक्ट्री में कार्य कर रही महिलाओं से मुलाकात की साथ ही उनकी समस्याओं से रूबरू हुई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!