पेद्दाकोडेपाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिपं अध्यक्ष शंकर कुडियम ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

बीजापुर। ग्राम पेड्डकोड़ेपाल में बीते 18 दिसम्बर से प्रारम्भ हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार 29 दिसम्बर को समापन हुआ। ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फ़ाइनल मुक़ाबला ग्राम पेद्दाकोडेपाल और धनोरा के मध्य हुआ जिसमें ग्राम धनोरा की टीम विजयी रही। प्रथम पुरस्कार के रूप में ग्राम धनोरा को ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम की ओर से कप और 21000/- नगद प्रदाय किया गया है। वही द्वितीय पुरस्कार के रूप में ग्राम पेद्दाकोडेपाल को कप के साथ 15000/- से संतुष्ट होना पड़ा। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें कई अन्य आकर्षक इनाम भी रखे गए थे।

इस दौरान जनपद सदस्य सोनम कोरसा, उपसरपंच बुधराम कोरसा, अनिल नक्का, नैमेड के उपसरपंच लच्छु राम, कोरसा मंगु, जग्गु कोरसा और संतोष कोरसा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!