दवाई की अनुमानित कीमत लगभग 11340 रूपये

जगदलपुर। अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार फिर से सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला था कि एक व्यक्ति जो कुम्हारपारा पंट्रोल पंप के पास अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली व साइबर सेल की टीम गठित कर कार्यवाही के लिये रवाना किया गया था।

थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि टीम के द्वारा घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मी नारायण मांझी निवासी उडीसा का होना बताया। जिसके पास रखे एक कार्टून की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई मिली, जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आती है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे से Chorpheniramine maleate and codeine phosphate syrup कुल 70 नग, 01 नग मोबाईल व नगद 17500 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त दवाई की अनुमानित कीमत 11340 रूपये आंकी गई है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
उक्त कार्रवाई में प्रमुख रूप से निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, सउनि. – सुधराम नेताम, प्रधान आरक्षक अनंतराम बघेल, आरक्षक नकुल नुरूटी, युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, भूपेंद्र नेताम एवं सैनिक शिव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!