जगदलपुर। नारायणपुर में हुई मारपीट की घटना में पीडित आदिवासियों से मिलने जा रहे भाजपा की जांच दल को पुलिस द्वारा बेनूर में ही रोका गया। जिसके बाद भाजपा नेता सड़क पर ही धरना देने बैठ गये। बेनूर थाने के समक्ष सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप भावुक हो उठे। उन्होंने छलकते आंसुओं के साथ बिलखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम पर जिला प्रशासन की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई और पुलिसिया बर्बरता का भी आरोप भी लगाया। अपने नेता को भावुक होता देख कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

देखें वीडियो..

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के साथ बस्तर प्रभारी व सांसद संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!