दंतेवाड़ा। लौहनगरी बचेली में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की भूमि पर काबिज स्थानीय निवासियों को भूमि स्वामित्व का पट्टा प्रदाय के संबंध में आज विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी व कुमार स्वामी झाड़ी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए विधायक देवती कर्मा ने बताया कि नगर पालिका बड़े बचेली के वार्ड क्रमाक 1,2,3,4 में स्थित छग गृह निर्माण मंडल की भूमि (खसरा नम्बर 100/2, 101/1, 101/3, 102/1, 102/2, 785/1, 785/2) है। जिस पर विगत 40 से 45 वर्षों से निवास कर रहे स्थानीय निवासियों को भूमि स्वामित्व का पट्टा प्रदान करने भूमि का सीमांकन कराया गया था।इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक देवती कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि गृह निर्माण मंडल की भूमि में काबिज निवासियों को बहुत जल्द भू स्वामित्व पट्टा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि हाऊसिंग बोर्ड की जमीन पर लगभग दो सौ के से ज्यादा परिवार निवास करते हैं। जिन्हें आज तक भू स्वामी का हक नही मिल पाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के दो दिवसीय बचेली प्रवास पर निवासरत लोगों ने पट्टा दिलाने की मांग रखी थी, जिस पर तूलिका कर्मा ने विधायक देवती कर्मा को इस मांग पर अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने पट्टा दिये जाने के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..