छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर संभाग

सर्व समाज ने मुड़ामी के नेतृत्व में तहसीदार को ज्ञापन सौंपकर नारायणपुर मामले पर जताया विरोध

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। कुआकोंडा तहसीलदार को सर्व समाज के द्वारा विगत दिनों नारायणपुर में घटित घटना के विरोध में ज्ञापन दिया गया और समाज के द्वारा मांग की गई कि जिस तरह से आदिवासियों के ऊपर इस कांग्रेसी सरकार के संरक्षण में ईसाई मिशनरी धर्मांतरण के लिए सक्रिय हैं। यह आदिवासी संस्कृति को खत्म करने कुचलने का बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। पूरा संरक्षण भूपेश बघेल की कांग्रेसी सरकार दे रही है।
इसको सर्व समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना की घोर निंदा करते हुए नंदलाल मुड़ामी के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर तहसीलदार कुआकोंडा के ज्ञापन दिया और मांग की कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि आने वाले समय में समाज को सांस्कृतिक और अपनी धार्मिक मान्यताओं पर आघात ना पहुंचे इसलिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही अति आवश्यक है।

इस दौरान अनोज सिंह भदोरिया क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष दंतेवाडा, जितेंद्र सिंह भदौरिया, रामबाबू गौतम, मंगल बघेल संभागीय महारा समाज के सचिव, सुकालु मुड़ामी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कुआकोंडा, लच्छू राणा सरपंच कुआकोंडा, चंद्रपाल भदोरिया, सुंदर नाग हल्बा समाज, राघवेंद्र गौतम,सुमित भदौरिया, भीमा कवासी जनपद सदस्य,सोमडू कोर्राम,सत्यजीत चौहान, गोविन्द तिवारी, आशीष चौहान,राजीव चौहान ,धुर्वा कुहरामी,हंदा, धन्नू, धुर्वा कुंजाम, बलबीर कोर्राम ,मंगू, नंदू नाग,सीता राम कश्यप, पवन कोर्राम, श्यामदेव, कुम्मा, कौशल नेताम, लखमा, सनत भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!