बस्तर संभाग के सभी जिलों से कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जन संवाद और समस्या निदान शिविर का करें आयोजन – आईजी पी. सुंदरराज

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सम्बंध में आई जी श्री सुंदरराज पी. और प्रभारी कमिश्नर व कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमंडलाधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। बैठक में आई जी श्री सुंदरराज ने जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए निरंतर जन संवाद और समस्या निदान शिविर का आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को साप्ताहिक बैठक कर क्षेत्र के समाज प्रमुखों, परगना प्रधान से सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में शांति व्यवस्था के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, डीएफओ श्री डी पी साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!