टेमरु नाले का किया निरीक्षण, पुलिया बनवाने का दिया आश्वासन
दंतेवाड़ा। शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने व ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ग्राम पंचायत गंजेनार पहुँची। गंजेनार के घुमकापारा पहुँच जिपं अध्यक्ष ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घुमकापारा को टोटापारा से जोड़ने वाले टेमरु नाला का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि टेमरु नाला पर पुल बनने से गंजेनार वासियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं ग्रामीणों ने घुमकापारा से जामपारा जाने वाले नदी पर स्टाप डेम की मांग रखी। ग्रामीणों ने आगे बताया कि घुमकापारा में पानी, सड़क मुख्य समस्या है। सभी समस्याओं को सुनकर तुलिका कर्मा जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि घुमकापारा की सभी समस्याओं का हल जल्द होगा। कांग्रेस सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचे। तुलिका ने कहा कि पंचायत में बुनियादी सुविधा पहुँचाना हमारा पहला काम है। गढ़बो नवा दंतेवाड़ा की तर्ज पर ही सभी गांवों का विकास किया जा रहा है। इस दौरान जिपं अध्यक्ष ने घुमकापारा स्थित प्राथमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल में शिक्षक की कमी को देखते हुए उन्होंने अतिथि शिक्षक की नियुक्ति करने सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।