जॉइनिंग के अगले दिन ही बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने की गांजा तस्करी पर कार्रवाई, तस्कर को रंगे हाथों दबोचा

10 किलो गांजा से भरा बैग बरामद, अनुमानित कीमत 70 हजार रूपये

जगदलपुर। बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिस कड़ी में आज युवक को गांजा तस्करी करते हुए बोधघाट पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक उड़ीसा से जगदलपुर की होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर मादक पदार्थ लेकर जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर बोधघाट पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर ही गिरफ्तार कर लिया।

बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा उडीसा से जगदलपुर होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर गांजा तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पहुंचकर घेराबंदी की, जहां आरोपी को रेल्वे के मेन गेट पर ही पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम नौशाद अंसारी, उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिंघौली अहीर, थाना सिंघौली अहीर, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) बताया। जिसके कब्जे के एक काले रंग के बड़े पिठ्ठू बैग में 10 किलो गांजे से भरा मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 70,000 रूपये हांकी गयी है। बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!