जगदलपुर। बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक के नाम नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि दुपहिया और चार पहिया वाहनो में लिखे जा रहे प्रेस वाहनों पर कार्रवाई करें। दरअसल जगदलपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दुपहिया और चार पहिया वाहनों में प्रेस (PRESS) लिखवा कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। अक्सर देखा गया है की प्रेस लिखे वाहनों में सवार होकर गैर पत्रकार लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे है। वे पुलिस से बचने या फिर गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देने वाहनों में प्रेस लिखवा रहें है। जिससे पत्रकारिता की छवि धूमिल हो रही है.इसे रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक से यह अपील की गई है कि ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करें जो अनावश्यक रूप से वाहनों पर प्रेस लिखवा कर घूम रहे हैं। प्रेस लिखवा कर घूम रहे लोगों से प्रेस संबंधि दस्तावेजों की जांच करने की भी मांग रखी गई है। दस्तावेज सही नही पाये जाने पर जप्ती तथा तत्सम्बन्धी कार्रवाई करने की मांग रखी गई है.ताकि वास्तविक पत्रकारों को काम करने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। बस्तर जिला पत्रकार संघ ने वर्तमान में जारी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रेस लिखे वाहनों पर कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही अभियान के सम्पन्नता के बाद भी प्रेस लिखे वाहनों पर कार्यवाही जारी रखने की मांग रखी है। नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पत्रकार साथियों को आश्वस्त किया है की पुलिस विभाग जल्द कार्यवाही प्रारंभ करेगी इस मौके पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..