स्वास्थ्य विभाग की सीधी भर्ती में अनियमितता, लापरवाही पड़ी भारी, लेखापाल हुए निलंबित

सिविल सेवा आचरण के तहत् CMHO ऑफिस के लेखापाल पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

बीजापुर। जिला बीजापुर अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सीधी भर्ती में अनियमितता की जांच पश्चात जांच समिति के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर मे पदस्थ लेखापाल श्री चैनसिंह ठाकुर निलंबित कर दिया गया है।

उक्त लेखापाल के द्वारा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत घोर लापरवाही पाया गया। निलंबन के अवधि मे उक्त लेखापाल का मुख्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल मे निर्धारित किया गया है निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!