कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान काफी टेबल बुक का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विमोचन

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लामनी स्थित पक्षी विहार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत काफी टेबल बुक और कैलेण्डर का विमोचन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। सम्पूर्ण बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत मध्य भारत में जैव विविधता पायी जाती है। काफी टेबल बुक जनमानस में प्रचार-प्रसार करने के लिए तैयार की गई है। वन विभाग द्वारा लगातार ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने लगातार प्रयास किया जा रहा है। बस्तर में प्रकृति भी है और संस्कृति भी है। इसको संरक्षित करने यह काफीटेबल बुक उपयोगी साबित होगी। वन विभाग द्वारा होम स्टे के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फुलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, डीएफओ श्री डी.पी साहू, संचालक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान श्री धम्मशील गणवीर सहित गणमन्य नागरिक उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!