इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के “लोगो” (Logo) का गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ विमोचन

बीजापुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को मनवा बीजापुर के तहत इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के लोगो (Logo) का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू उपस्थित थे।

  • उपनिदेशक, इंद्रावती टाइगर रिजर्व धम्मशील गणवीर ने बताया कि इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत वन्यजीवों के संरक्षण के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। 2800 वर्ग किमी में फैले इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में हाल ही में 6 बाघों की उपस्थिति की पुष्टि हुई है।
दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!