छत्तीसगढ़

बस्तर संभागायुक्त ने की विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा, अधिकारी जिम्मेदारी और समन्वय बनाकर कार्य करें – देवांगन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नारायणपुर। बस्तर संभागायुक्त धनंजय देवांगन ने आज जिले के सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों और निर्वाचन सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। डिप्टी कलेक्टर दिनेश कुमार नाग ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए विधानसभा निर्वाचन संबंधी तैयारियों को बताया। बैठक में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सीईओ जिला पंचायत अशोक चौबे, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर नाग सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख और सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त धनंजय देवांगन ने कहा कि जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियां काफी संतोषजन है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग और सुरक्षा मिल रही है। संभागायुक्त देवांगन ने कहा कि ऐतिहात के तौर पर निर्वाचन संबंधी कार्यों में पूरी सतर्कता और सजगता बरतें। सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर सामूहिक रूप से काम करें। सुरक्षा के अलावा निर्वाचन की तैयारियों में कोई चूक या लापरवाही न हो यह ध्यान रखें। अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए अपना काम करें। विशेषकर सेक्टर और मजिस्ट्रेट अधिकारी ज्यादा ध्यान रखें। उन्होंने निर्वाचन के अलावा विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर भी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण और सुचारू संपादन के लिए विभिन्न दलों का गठन कर लिया गया है। जिसमें व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ते तथा स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, लेखांकन दल, मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति सी-विजिल एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिया है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप में शिकायतें आनी शुरू हुई अभी चार शिकायतें आचार संहिता उल्लंघन से सबंधित प्राप्त हुई है। शिकायतों पर समय-सीमा में कार्रवाई की गई है। देवांगन ने समीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। संभागायुक्त का विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यह जिले में पहला दौरा था।

Back to top button
error: Content is protected !!