बस्तर पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता की पराकाष्ठा, आधी रात को कुडकनार पुल पहुंचकर महिला की बचाई जान

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ निरीक्षकों व टीम की संवेदनशीलता के चलते आज एक महिला की जान बच गयी। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के उद्देश्य से कुडकनार पुल पहुंची थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन युवकों को पुल के नीचे से किसी महिला के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद तीनों ने इसकी सूचना बस्तर पुलिस को दी।

देखें वीडियो..

सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के जाबांज निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा सहित उनकी टीम कुडकनार पुल पहुंची और देखा कि वास्तव में कोई महिला पुल के नीचे मौजूद है। इससे पहले की कोई अनहोनी घटती बस्तर पुलिस की टीम ने वहां मौजूद युवाओं से मदद की अपील की और महिला को बाहर निकालने में सहायता करने की बात कही। जिस पर तीनों युवाओं ने बिना देर किये नदी में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने तीनों बहादुर युवाओं सूरज नागे, चंदन ठाकुर और तुषार नागे का धन्यवाद भी किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!