छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा-चुनाव की सरगर्मी के बीच 50 ग्रामीणों ने जताई ‘बाफना’ पर आस्था, किया भाजपा प्रवेश

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नानगुर में प्रकाश नानेश, चंद्रकांत सेठिया व सुरेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी ‘संतोष बाफना’ के समक्ष 50 ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली व संतोष बाफना पर अपनी आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। इस अवसर पर नानगुर मंडल के अध्यक्ष धरमुराम मण्डावी, चैतूराम, सोनसाय, बालमती, आसमति के साथ अनेक समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। जिनमें ध्रुवा समाज के बुधराम बघेल, केवट समाज के लखमुराम, बनुराम, माहरा समाज के जगत राम, सेठिया समाज के फुलसिंग सेठिया उपस्थित थे।

पार्टी में प्रवेश करने वालों में तुलाराम कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, पदमनाथ बघेल राम चन्द्र, जलन्धर बघेल, धनीराम बघेल, फुलसिंग सेठिया, महेश निषाद, मनोज निषाद, प्रतीक गुप्ता, अमर गुप्ता, शंकर गुप्ता, तरुण सेठिया, मोहन सोनी, छबिराम, मनोज सेठिया,विश्वनाथ बघेल, करण नाग, सुरेंद्र सेठिया, नरेंद्र सेठिया, संतोष नाग, सोमनाथ, अभिमन्यू, सम्पत बघेल, राम बुधराम, जयेन्द्र,जगत राम नाग, सुदेश, लक्ष्मण, देवी सिंह, कमल, समीर बघेल, आंनद, लखमी निषाद, कलावती, सिमेन्द्रि, कुलना, प्रभा, बाल मती, सुनकी, लछंवती, विराजवती,धनमति, पार्वती, लालमती, राजकुमारी, मनीष राम कुलदीप, सुनील, राहुल बघेल, रामप्रसाद, सुरेश नाग, साहिल कश्यप व सैतो सेठिया शामिल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!