भाजपा के विधानसभा-चुनाव ‘संकल्प पत्र’ के लिए पत्रकारों ने दिये सुझाव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने साझा विकास कार्यक्रम रखकर आगामी विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र के लिए पत्रकारों से चर्चा की और सुझाव संकलित किए। कार्यक्रम शुक्रवार को राजधानी स्थित एकात्म परिसर के सभाकक्ष में हुआ जिसमें राजधानी के पत्रकारों, मीडिया कर्मियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन के संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव के दरम्यान अपने संकल्प पत्र की समीक्षा करती है। आगामी चुनाव के लिए संकल्प पत्र की रचना में पत्रकारों-बुद्धिजीवियों के सुझाव हमारे लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। हम चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं और आमजनों के साथ-साथ पत्रकारों के सुझाव भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि पत्रकार फील्ड में घूमकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हैं लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक स्तम्भ मीडिया भी है इसलिए आपके सुझाव भी आवश्क है ताकि लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान की जा सके। भाजपा सरकार ने बहुत अच्छे कार्य किए हैं और अगला चुनाव जीतकर और भी अच्छा करना चाहते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित चुनाव संकल्प पत्र समिति के संयोजक एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने इस बार अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम इसलिए दिया है कि चौथी बार सरकार बनाकर हम अपने वादों और कार्यक्रमों के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए संकल्पित हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने पिछले घोषणा पत्रों का 99 फीसदी तक क्रियान्वयन कर जनकल्याण की ईमानदार कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में हैं और फिर से सत्ता में आ रहे हैं। हमने संकल्प पत्र में किये गये वायदे पूरी गंभीरता से निभाए हैं जिन्हें सत्ता में आना ही नहीं है, वे कुछ भी वादे कर सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार विभिन्न वर्गों से चर्चा करने के बाद अब तक पांच हजार सुझाव संकल्प पत्र के लिए हमें मिले हैं और हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जो कहेंगे, सो करेंगे। उन्होंने दीपावली के पूर्व तक संकल्प पत्र के जारी होने की बात भी कही।

साझा विकास कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश जॉन पॉल, राजेश मिश्र, के.के. शर्मा, संजय शेखर, श्रीधर राव, अनिरुद्ध दुबे, कौशल तिवारी, संजय पाण्डेय, अमित मिश्र, दिलीप साहू, धिरेन्द्र गिरी, दिव्या दुबे, सत्यप्रकाश, अमरेश पाठक, आदित्य नामदेव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम के संचालन भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष राव ने किया। मंच पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने भी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “भाजपा के विधानसभा-चुनाव ‘संकल्प पत्र’ के लिए पत्रकारों ने दिये सुझाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!