जगदलपुर। शहर से लगे ग्राम माडपाल के लोगों ने ग्राम के उपसरपंच और मनोज वर्मा नामक व्यक्ति पर गाव के मंदिर और सरकारी जमीनों को बेचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्राम के लोगों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा है। ग्रामवासियों का आरोप है कि गाँव से खाली पड़ी जमीन को जगदलपुर के रहने वाले मनोज वर्मा और उपसरपंच केलाश नेताम कब्जा कर बेच रहे है.कई सरकारी जमीनों को तो पूर्व पटवारी भुवन पांडे के साथ मिली भगत कर अपने नाम से रजिस्ट्री भी करवा लिये है.अभी भी भुवन पांडे सेमरा का पटवारी रहते गावं की सरकारी तथा मंदिर की जमीनों को फर्जी दस्तावेज बनवा कर वाले मनोज वर्मा और उपसरपंच केलाश नेताम के नाम कराने की फिराक में है.गावं वालों के विरोध करने पर जिला कार्यालय या फिर जनप्रतिनिधियों के पास झूटे झूटे शिकायतें कराई जा रही है रहे है. उपसरपंच केलाश नेताम स्वमं मुख्य मार्ग में स्कूल की सरकारी जगह पर कब्जा कर बिल्डिंग बनवाया है गाँव के लोगों ने कई बार शिकायत की पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई. मनोज वर्मा और उपसरपंच केलाश पटवारी से मिलीभगत कर गाँव की सरकारी तथा मंदिर की जमीन अपने नाम दर्ज करा ली है और कब्जा लेने शहर के गुंडों के साथ गावं आकर यहा का माहौल खराब कर रहें है.गाँव वालों के द्वारा विरोध करने पर कई बार नगरनार थाने में झूठी शिकायत भी की है.मनोज वर्मा और उपसरपंच केलाश पटवारी गाँव की आदिवासियों की जमीने भी गैर आदिवासी बना कर अपने कब्जे में कर लिया है गाँव की माता मंदिर तथा पटेल परिवार, हिकमी परिवार और मांझी परिवार के मरकट की भूमि को भी फर्जी तरीके अपने नाम चड़ा लिया है, गाँव में होलिका दहन का ऐतिहासिक मंदिर के पास की जमीन भी कब्जा कर लिया है, ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जमीन की हेराफेरी करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।
देखें वीडियो..