दुबारा बच्चों को वाहन न सौंपने की बात करते हुए दी जरूरी जानकारी, निःशुल्क हेलमेट का भी किया वितरण

जगदलपुर। शहर में बिना लाइसेंस, तीन सवारी के साथ ही बिना नंबर की वाहन दौड़ने वाले नाबालिकों पर रविवार को यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाही किया गया। इस दौरान यातायात विभाग के द्वारा नाबालिक के परिजनों को निशुल्क हेलमेट भी प्रदान किया गया। यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश पर रविवार की सुबह बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे नाबालिकों पर कार्रवाई की गयी। यातायात पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। वहीं उनके परिजनों को थाना बुलाया गया, जहां उन्हें सड़क हादसे से लेकर लाइसेंस बनवाने से क्या क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं समय से पहले नाबालिकों को वाहन ना देने की बात भी कही गई। साथ ही यह भी बताया गया की प्रति वर्ष यातायात विभाग के द्वारा यातायात सप्ताह मनाया जाता है, जहां लोगों के लाइसेंस बनवाने से लेकर उनके हर प्रकार के हेल्थ चेकअप व अन्य जानकारी को बताया जाता है। इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से परिजनों को एक निशुल्क हेलमेट भी दिया गया, जिसमें अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की बात कही गई, यातायात प्रभारी के द्वारा बताए गए नियमों को सुनने के बाद परिजनों ने भी पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए नाबालिकों को आज से वाहन चलाने ना देने की बात कही गई। साथ ही उनके बालिग होने के बाद सबसे पहले लाइसेंस बनवाने की प्रकिया पूरी करने के साथ ही हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की बात कही गयी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!