विधायक के दबाव में भाजयुमो मंडलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पंचायत में किये गए कार्यों का भुगतान विधायक के दबाव में रुकने से आर्थिक रूप से परेशान होकर छोड़ी पार्टी – फूलचंद गागड़ा

बीजापुर। भोपालपट्टनम भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के इस्तीफा को विधायक के दबाव में पार्टी छोड़ने की बात भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने कही है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने बताया है कि भोपालपट्टनम मंडल अध्यक्ष का स्तीफा विधायक के दबाव में दिया गया है वहीं मंडल अध्यक्ष ने स्तीफा का कारण व्यक्तिगत एंव स्वास्थ्य का हवाला पार्टी को बताया है।

जारी विज्ञप्ति में गागड़ा ने कहा है कि मण्डल अध्यक्ष ने पंचायतों में कार्य किया था जिसका आहरण विधायक के दबाव में नही हो रहा था और लंबे समय से आर्थिक रूप से परेशान रहा और इसी दबाव में पार्टी छोड़ा है।
पूर्व में भी कई बार स्वास्थ्य का हवाला देकर पार्टी छोड़ने की बात कही थी और कही न कहीं किये गए कार्यों का राशि आहरण न होने से परेशान था,जिसका एक ही कारण विधायक हैं जो दूसरे दल के व्यक्ति होने के चलते राशि आहरण में रोक रखे थे। ये सब पार्टी को तोड़ने की मंशा से इस प्रकार का कृत्य विधायक की ओर से किया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!