छत्तीसगढ़राजनीति

प्रत्याशियों के नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों को आबंटित किए गए चुनाव चिन्ह

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बस्तर/जगदलपुर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नाम वापसी हेतु निर्धारित तिथि के अंतिम दिन बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 6 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तिलकराम कश्यप ने, जगदलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रोजवीन दास, नवनीत चांद और संतोष यादव ने और चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बोमड़ा मंडावी और पार्वती कश्यप ने नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने शेष अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया। नाम वापसी के बाद बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब 5 प्रत्याशी, जगदलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 21 प्रत्याशी और चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

जिले के बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखेश्वर बघेल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के डाॅ. सुभाऊ कश्यप को कमल, आम आदमी पार्टी के जगमोहन बघेल को झाडू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सोनसाय कश्यप को वर्ग में हल जोतता किसान और निर्दलीय दुलब सूर्यवंशी को चक्की प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया। जगदलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया के मंगलराम कश्यप को बाल और हंसिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रेखचंद जैन को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के संतोष बाफना को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अमित पाण्डे को वर्ग में हल जोतता किसान, शिवसेना के कारिया दीवान को तीर कमान, भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी के नंदलाल गुप्ता उर्फ नन्दु भैया को डोली, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के पुरुषोत्तम शुक्ला को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के रोहित सिंह आर्य को झाड़ू का चिन्ह आबंटित किया गया।

साथ ही समाजवादी पार्टी के विमलेश दुबे को सायकिल, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के विरेन्द्र वैध (सिन्हा) को नारियल फार्म, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी के शिवचरण को डीजल पम्प, भारतीय पंचायत पार्टी के श्याम घोष को लेटर बाॅक्स, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सरोज यादव को फूलगोभी, इंडिया प्रज्ञाबंधु पार्टी के सुरेन्द्र चालकी को तुरही, निर्दलीय जगतराम नाग को चक्की, निर्दलीय नसीम कुरैशी को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय पप्पूराम नाग को स्टूल, निर्दलीय पालनराम साहू को ड्रिल मशीन, निर्दलीय मुन्नाराम बघेल को गैस चुल्हा, निर्दलीय यशोदा विश्वकर्मा को करनी, निर्दलीय सलीम रजा को रुम कूलर प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के दीपक बैज को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के लछुराम कश्यप को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के टंकेश्वर भारद्वाज को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी के दन्तीराम पोयाम को झाड़ू, अंबेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया के लखेश्वर कवासी को कोट, शिवसेना के सुरेश कवासी उर्फ सरगीम कवासी को तीर कमान और निर्दलीय प्रत्याशी धरमूराम कश्यप को चक्की प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!