ऑटो चालक से चाकू की नोक पर लूट, कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को मात्र तीन घंटे में किया गिरफ्तार

जगदलपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र धरमपुरा नंबर 01 बाजार में हुये लुटपाट के आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार अपचारी बालकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.02.2023 के रात्रि 20ः00 बजे प्रार्थी बंशी कश्यप अपने आटो में बैगन भरकर, कुड़कानार होते हुये जगदलपुर संजय मार्केट आ रहा था। तभी धरमपुरा नंबर 01 बाजार के पास, मोटर सायकल सवार तीन व्यक्तियों ने आटो को रोका और एक व्यक्ति ने चाकू दिखाकर प्रार्थी के पेंट जेब में हाथ डालकर रखे 10,000/-रूपये को लूट लिये और हाथ थप्पड़ से मारपीट कर तीनो फरार हो गये थे जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 394,34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा प्रार्थी के बताये अनुसार मोटर सायकल में सवार तीनो आरोपियों के अनुमानित गाड़ी नंबर एवं कालीपुर की ओर भागे जाने के आधार पर, शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेजो, आसपास के लोगो के माध्यम से बारिकी से खोजबीन किया गया। टीम द्वारा संदेह के आधार पर विधि से संघर्षरत् बालको का पहचान कर, पूछताछ एवं मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने-अपने कथन में प्रार्थी बंशी कश्यप के आटो को रोककर चाकू दिखाकर उसके जेब से 10,000 रूपये को लुटपाट और मारपीट कर, फरार होना स्वीकार स्वीकार किये है। जिनसे रकम जप्त कर, विधि से संघर्षरत् तीनो बालको को विधिवत् निरूद्ध कर, न्यायिक रिमांड पर माननीय किशोर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों में निरीक्षक – एमन साहू, उप निरी. – होरीलाल नाविक, सहा.उपनिरी. – दिनेश उसेण्डी, प्रेम पानीग्राही, प्र.आर. – संजीव मिंज, नकुल कश्यप, आरक्षक डोमेन्द्र ठाकुर, प्रकाश नायक एवं आशीष ठाकुर शामिल हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!