अवैध परिवहन पर विभाग सख्त, महीने भर में खनिज विभाग द्वारा तीन दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई
जगदलपुर। खनिज जांच दल ने एक बार फिर अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। एक ही माह में खनिज जांच दल ने तीन दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि खनिज जांच दल रोज की तरह जिले के अंतर्गत प्रमुख माइनिंग क्षेत्रों के औचक निरीक्षण पर निकली हुई थी। इस दौरान खनि निरीक्षक मिदुल गुहा सहित टीम ने अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से अधिक वाहनों को जप्त किया है।
इस कड़ी में कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा दिए गए गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रभारी खनि अधिकारी हरेश मण्डावी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 22 फरवरी एवं 23 फरवरी को बस्तर जिले के अंतर्गत भानपुरी, कोडेनार, आमागुड़ा, जगदलपुर, आडावाल क्षेत्र के औचक निरीक्षण में चूना पत्थर के 04 वाहनों, रेत के 02 वाहनों, मिट्टी/ईट के 08 वाहनों का अवैध परिवहन कर रहे कुल 14 वाहनों पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करते हुये पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अवैध परिवहन करते हुए खनिज से लोड 14 वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। बहरहाल पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। बता दें कि फरवरी माह भर में जिला खनिज जांच दल के द्वारा आज की कार्रवाई समेत 38 वाहनों को जप्त किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कलेक्टरों को निर्देश के बाद खनिज विभाग की अवैध परिवहन पर पैनी नज़र है। बहरहाल उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा और खनि सिपाही डिकेश्वर खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।