साइलेंसर बदलकर उत्पात मचाने वाले चालकों पर बस्तर पुलिस की कार्रवाई, लगवाए ऑरिजिनल साइलेंसर

परीक्षाओं के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस की कवायद

जगदलपुर। साइलेंसर बदलकर शहर में शोरकर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स पर बस्तर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। यातायात पुलिस मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर शहर में घूम-घूम कर उत्पात मचाने वालों पर चलानी कार्रवाई कर मोटरसाइकिल जप्त की जा रही है। साथ ही चालकों को यातायात पुलिस द्वारा थाने में ही मॉडिफाइड साइलेंसर को बदलवाकर कंपनी की ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के बाद दुबारा ऐसा न करने की शर्त पर मोटरसाइकिल वापस सौंपी जा रही है।

यातायात प्रभारी “शिवशंकर गेंदले” ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कई चालक अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर के माध्यम से हल्ला मचा रहे हैं, चूूंकि यह समय स्कूली बच्चों के परिक्षाओं का है। साथ ही ऐसा करना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है। जिस पर रोक लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं इस तरह के चालकों से मॉडिफाइड साइलेंसरों को भी जप्त कर समझाईश के बाद ही वापस लौटाया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!