

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 28 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। वे जगदलपुर, बिलासपुर और रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तय कार्यक्रम के तहत सुबह 10ः15 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने रवाना होंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे जगदलपुर, दोपहर 3 बजे बिलासपुर और शाम 5 बजे रायपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरान्त शाम 7ः40 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे।