महारानी अस्पताल पहुँच जाना हालचाल,छात्रों के परिजनों का बंधाया ढाढ़स
छात्रावासी विद्यार्थियों का राजनीतिक इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण, यह अत्यंत गंभीर मामला
जगदलपुर। 31 मार्च को कांग्रेस की मशाल रैली में शामिल होकर आग से बुरी तरह झुलसे आदिवासी छात्रों से आज भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने महारानी जिला अस्पताल पहुँच कर मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा और वहाँ मौजूद घायल छात्रों के परिजनों का ढाढ़स बंधाया। केदार कश्यप ने सिविल सर्जन डा. संजय प्रसाद से घायल छात्रों के बेहतर ईलाज के लिये कहा। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने इस घटना पर गहरा रोष व दुख व्यक्त किया।
श्री कश्यप ने कहा कि छात्रावासी विद्यार्थियों के साथ हुआ यह हादसा दुखद है,अस्पताल में बीते एक सप्ताह से उपचार के लिये भर्ती चार छात्रों में दो नाबालिग है और जलने की वजह से वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठ पाये हैं। केदार कश्यप ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। मोतीलाल नेहरू आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों को कांग्रेस अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल कर उनका इस्तेमाल कर रही है। ऐसा राजनीतिक कृत्य स्वीकार्य नहीं है। छात्रावासी बच्चों का कांग्रेस अपनी रैली में संख्या बढा़ने के लिये उपयोग करती है। इस पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का बयान भी दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि उन्हें इस शर्मनाक घटना के लिये अविलंब सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। केदार कश्यप ने कहा कि इस अत्यंत गंभीर विषय पर कांग्रेस को जवाब देना होगा, जिन्होंने मासूम आदिवासी विद्यार्थियों का जीवन ही दांव पर लगा दिया। महारानी जिला अस्पताल में घायल छात्रों से मिलने के दौरान आलोक अवस्थी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास, बृजनंदन वर्मा मौजूद थे।