क्या आदिवासियों पर रासुका लगाने वाली सरकार इस उन्मादी पर रासुका लगाएगी

बस्तर में धार्मिक उन्माद फैलाने की हो रही कोशिश बर्दाश्त नहीं

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा के एक युवक द्वारा खुलेआम गोमांश खाने का वीडियो बनाकर भाजपा व हिंदुओ को अशोभनीय गालियां देने के मामले में ने सख्त लहजे में प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भूपेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा के क्षेत्र में लगातार धार्मिक वैमनस्यता फैलाकर समुदायों को लड़ाने व उन्माद फैलाने की नाकाम कोशिश हो रही है, पिछले दिनों रामनवमी पर नगर के साज सज्जा मे लगे हिन्दू संगठन के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर बर्बतापूर्वक लाठी बरसाई गई और कार्यवाही की गई अब साजिश के तहत एक युवक द्वारा खुलेआम भाजपा व हिंदुओ को गाली गलौज करते हुए अभद्रतापूर्ण तरीके से गोमांश का प्रदर्शन किया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि धर्मांतरण कि लड़ाई लड़ रहे आदिवासियों को डराने के लिये प्रदेश में रासुका लाने वाली प्रदेश सरकार क्या अब इस उन्मादी युवक पर रासुका के तहत कार्यवाही करेगी?

श्री कश्यप ने गोमांश के खुलेआम प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रदेश में गौ माता की तस्करी व गोमांश की भी बिक्री हो रही है जिस पर कांग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त है,गोमांश का प्रदर्शन कर हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाने व धार्मिक उन्माद का प्रयास बर्दाश्त नही किया जाएगा भाजपा ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। भाजपा ने उन्माद फैलाने वाले व्यक्ति के कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी जारी किए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!