जगदलपुर। मां दंतेश्वरी की पावन धरा पर महाराज साहब के आगमन पर कांग्रेस ने महाराज साहब का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। जहां प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने पूज्य गुरुदेव अवंति तीर्थोद्वारक खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, वरिष्ठ नेता विक्रम शर्मा, नीना रावतिया, शहर महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..