जगदलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव भवन में जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व मे ध्वजारोहण कर अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने केरला और वेस्ट बंगाल के स्टूडेंट्स यूनियन की सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए 9 अप्रैल 1971 को एनएसयूआइ का नींव रखा। एनएसयूआई के 53वॉ स्थापना दिवस पर मै सभी कार्यकरता को हार्दिक बधाई देता हूँ और सलाम भी करता हूँ हर उस कार्यकर्ता व नेता को जिन्होंने 1971 से 2021 तक अपने खून पसीने से लगातार पार्टी को सींच कर एनएसयूआई के झंडे को बुलंद रखा। एनएसयूआई हमारी कांग्रेस पार्टी की नींव है। यही से छात्र लोकतांत्रिक एवं राजनैतिक गतिविधियां में हिस्सा लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं तथा उनमें राष्ट्रसेवा एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की भावना जाग्रत होती है इस अवसर पर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन जी, महापौर सफिरा साहू जी,जतिन जायसवाल जी, सतपाल शर्मा जी,सत्तार अली जी,अनीता पोयम जी,यशवर्धन राव जी,अनवर खान जी,सुनीता सिंह जी,अपर्णा बाजपेयी जी, योगेश पानीग्राही जी,ज़ीशान कुरैशी जी,तुलाराम कश्यप जी ,अजय बिसाई जी,वेंकट राव जी,शंकर नाग जी,लव मिश्रा जी,रोहित पानीग्राही जी,आदित्य बिसेन जी,ज्योति राव जी,अभिषेक गुप्ता जी, अरुण गुप्ता जी,तरणजीत सिंह जी,विवेक राव जी,पंकज केवट जी, नुरेंद्र साहू जी,शुभ शुक्ला जी,शिबू निराला जी, लक्ष्य भटनागर जी,उस्मान रज़ा जी,गोविन्द कश्यप, शेख अयाज़ जी,मेराज खान जी, कुणाल पटेल जी,अंकित पांडे जी,हंशु नाग जी, लक्की नाग जी,सार्थक गुप्ता जी, अनस खान जी एवं अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।