कांग्रेस ने किया नैमेड बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन, भाजपा को बताया जनहित वाली नहीं जनविरोधी पार्टी

बीजापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह लगातार जारी है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार आज से लगातार 06 दिनों तक बिजापुर जिले में अलग अलग जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा। आज जय भारत सत्याग्रह के तहत नैमेड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने लोगों को बताया कि मोदी सरकार व अड़ानी के बीच क्या रिश्ता है, राहुल गांधी मोदी सरकार से बार बार एक ही सवाल क्यो पूछ रहे है, कि उद्योगपति गौत्तम अड़ानी की शैल कम्पनियों में जो 20 हजार करोड़ रुपये है वो किसके है, विधायक विक्रम ने कहा कि यही सवाल मोदी को चुभता है,और राहुल गांधी को परेशान कर रही है लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ की गई अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पूरे देश मे जय भारत सत्याग्रह शुरू कर अपना विरोध दर्ज करा रही है, नैमेड नुक्कड़ सभा मे विधायक विक्रम ने कहा कि अड़ानी समूह ने देश का सबसे बड़ा घोटाला किया है, सारी विपक्षी पार्टीयां घोटाले की जांच की मांग कर रही है लेकिन सत्ता में बैठी मोदी सरकार है कि घोटाले की जांच कराने को तैयार नहीं है।

नैमेड की नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि भाजपा जनहित वाली नही अपितु जनविरोधी पार्टी है, वह सिर्फ अड़ानी जैसे व्यापारियों का साथ दे रही है, इसी के चलते आज महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है, आने वाले दिनों में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है।
नुक्कड़ सभा के दौरान उपस्थित शंकर कुड़ियम जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर, श्रीमती नीना रावतिया उद्धे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, प्रवीण डोंगरे प्रदेश युवा आयोग के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम, श्रीमती बोदी ताती जनपद अध्यक्ष बीजापुर, बेनूर रावतिया नगर पालिका अध्यक्ष बीजापुर, श्रीमती सुख मती मांझी नगर पंचायत अध्यक्ष भैरमगढ़, पुरषोत्तम सल्लुर नगर पालिका उपाध्यक्ष, सुख देव नाग महामंत्री जिला कांग्रेस सहित सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!