विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित : स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी – कलेक्टर चंदन कुमार

जगदलपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जिले में गाड़ियों के शोरूम द्वारा कार मालिकों को कूड़ेदान वितरित करके उचित कचरा प्रबंधन को बढ़ावा दे रहे हैं, इससे लोगों को अपने आसपास का वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। यह आवश्यक है कि हम सभी अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। उन्होंने अन्य व्यवसाय और संगठन इसका पालन करेंगे और स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ बेहतर दुनिया बनाने के लिए इसी तरह की पहल करें।

इस अवसर पर बस्तर जिले में कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता और कचरे को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के लिए उठाए जा सकने वाले विभिन्न कदमों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
ज्ञात हो कि 22 अप्रैल 2022 से जिला पंचायत बस्तर के स्वच्छ भारत मिशन, एचडीएफसी बैंक व सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (सीईई) और सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के सहयोग से शहर में उचित कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु कचरा प्रबंधन अभियान संचालित कर रही है। अभियान में कचरा के लिए शोरूम मालिकों के साथ भी साझेदारी की है। जिसमें संस्था द्वारा नए कार खरीदार को कूड़ेदान देकर कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस पहल का उद्देश्य कार मालिकों को उचित कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी लेने, स्वच्छ और अधिक सस्टैनबल पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
शोरूम मालिकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले डस्टबिन को कार में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे कार मालिकों के लिए जिम्मेदारी से कचरे का निपटान करना सुविधाजनक हो जाता है। इसके अलावा, कचरे के उचित निपटान के महत्व पर लोगो को जागरूक किया गया और ग्राहकों को कचरे के प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के बारे में शिक्षित किया गया। यह पहल लोगो को पर्यावरण के प्रति अधिक जिम्मेदार बनने और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने करने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम के दौरान उचित कचरा प्रबंधन के महत्व और साथ ही साथ विभिन्न विषयों जैसे स्वच्छ वातावरण बनाने में सामूहिक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी, स्रोत पर कचरे को अलग-अलग करना, कचरे को इधर उधर नही फ़ेकने, और सही कूड़ेदान का उपयोग करना पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 से अधिक लोगों ने जिसमें शोरूम मालिकों के साथ-साथ बस्तर के नागरिकों ने सूखे और प्लास्टिक कचरे को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने की शपथ ली। साथ ही साथ सिंगल-यूज (एसयूपी) प्लास्टिक के विकल्पों का उपयोग करने, पुन: उपयोग किए जाने वाले कपड़े का थैले का इस्तेमाल करने, कचरे को निर्धारित कूड़ेदान का इस्तेमाल करने, सूखे और गीले कचरे को स्रोत पर ही अलग करने, आदि का संकल्प लिया। कार मालिक अपने कचरे को या तो संजय बाजार में स्थापित प्लास्टिक लाओ-थैला/मास्क पाओ स्टॉल पर या किसी भी उपयुक्त जगह पर कूड़ेदान में डाल सकते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!