जिसका डीपीआर जुलाई 2023 तक करने का दिया आश्वासन
बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
जगदलपुर। ओम माथुर प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ भाजपा के मार्गदर्शन में बस्तर संभाग प्रभारी, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने 140 किलोमीटर लंबी रावघाट जगदलपुर रेलवे लाइन के शीघ्र निर्माण हेतु सहमति दी, जिसमें दोनों ओर से रेल लाइन का निर्माण आरंभ किया जायेगा। केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने जिसका डीपीआर जुलाई 2023 तक करने का आश्वासन दिया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..