छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा क्षेत्र के डोर-टू-डोर दौरे पर ‘बाफना’ को मिल रहा भरपूर प्रतिसाद, भाजपा से प्रभावितों का पार्टी में प्रवेश जारी

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। विधानसभा निर्वाचन से पूर्व जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष बाफना का डोर-टू-डोर दौरा व कार्यक्रम निरन्तर जारी है। इस दौरान भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश का दौर भी लगातार जारी है। इसी क्रम में बाबु सेमरा एवं नकटी सेमरा के दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी संतोष बाफना के समक्ष पार्टी में प्रवेश किया। पार्टी में प्रवेश करने वालों में बाबू सेमरा से पिलुराम भारती हरिप्रकाश विनायक, रूपधर, प्रदीप, वनसिंग, रलुराम, सोमारू, सूकमन, रामसिंग, मंगल, तुलाराम, मामा राम, लखमू हैं।

इसी तरह नकटी सेमरा में लक्ष्मण, बस्तरिया, सोनाधर, कृष्ण लाल वर्मा, सोना धर, अर्जुन, किशनलाल, शंकर, देवीसिंग, अमरलाल, सुखराम, चंद्रसाय, लोकेश, गणेश, धनीराम, लोकेश, गणेश राम, लछिम, लक्ष्मण, शंकर, सुनील बघेल, अजय, रूपेंद्र, सुकरु, भुनेश्वर आदि हैं।

उक्त सभी ने पार्टी के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा में विधिवत प्रवेश किया। विदित हो कि भाजपा प्रत्याशी संतोष बाफना शहर के गली-गली, घर-घर के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के तुफानी दौरे पर है। जहाँ उन्हें लोंगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। साथ ही पार्टी से प्रभावित कार्यकर्ता निरंतर बाफना पर विश्वास जता कर भाजपा में शामिल भी हो रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!