बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जेसीजे की बैठक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुई संपन्न

जन चौपाल लगा जनता की जन समस्यायों के समाधान हेतु संघर्ष करने व बूथ स्तर पर जनता कांग्रेस की मजबूती को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का आम जनता से जुड़े मुद्दों ,जनसमस्याओं पर जनचौपाल के साथ उसके निदान एवं सदस्यता अभियान के साथ बूथ स्तर पर राजनीतिक रणनीति को मजबूत बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बस्तर जिला बैठक मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक सहित जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद सहित बस्तर के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में सदस्यता अभियान एवं वार्ड एवं पंचयातो में जन चौपाल लगा जनता की जन समस्यायों के समाधान हेतु संघर्ष करने व बूथ स्तर पर जनता कांग्रेस की मजबूती हेतु आवश्यक चर्चा हुई इस अवसर पर तीनों विधान सभा के मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया बैठक को लेकर श्री नवनीत चांद ने कहा कि यह स्वभाविक एवं महत्वपूर्ण पहलू है जिसका आशय होता है कि हम अपनी जिम्मेदारी को ,दायित्व को कैसे बेहतर ढंग से निभाएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भरत कश्यप,बाबा जमील,निलाम्बर सेठिया, अजय बघेल,धीरज जानी, शोभा गंडोत्रा,किशन सरकार, मंगीराम बेंजाम,निलाम्बर भद्रे, रामलाल मण्डावी, मितेश बिसाई, लक्की बघेल, तुलसी सेठिया, लक्की कश्यप, दुबेश कश्यप,पूजा गुरूदत्ता,पार्वती कश्यप, भुजबल बघेल,नोबी,डेनिस राज,कुमार बघेल,चेतन,लोकेश सेठिया, महेंद्र मौर्य, दीपक मण्डावी,मोहन मौर्य, धनसाय बघेल,उमेंद्र निषाद, सुभाष,मुकेश, उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!