मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे पार्टी जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के पुसपाल ग्राम पहुंचे

जगदलपुर। जन हितेषी मुद्दो को लेकर एवं जनता की समस्यायों के समाधान हेतु सयुक्त संघर्ष आगाज को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद का जन चौपाल का दौर लगातार जारी है। इसी तारतम्य में नवनीत के नेतृत्व में मुक्तिमोर्चा व पार्टी जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के पुसपाल ग्राम पहुंचे। जहां स्ट्रीट लाइट के नीचे चौपाल लगाया गया। इस मौके पर गांव के समस्यायों को लेकर जनता से सीधा जन संवाद किया गया एवं गांव में विकास और सुविधा को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान पीतम नाग,रेनू राम बघेल ,जोगेशवर,पीतम ,रघु जोगेशावर,ओम मरकाम एवं बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र अपने वास्तविक विकास से वंचित है कांग्रेस और भाजपा के नजरो में ग्रामीण क्षेत्र मात्र चुनावी वोट बैंक है ,जनता की समस्यायों से उनका कोई सरोकार नहीं परन्तु अब मुक्ति मोर्चा,जनता कांग्रेस जे,समस्यायों के समाधान हेतु करेगा सयुक्त संघर्ष करने तैयार है।इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप में पीतम नाग,रेनू राम बघेल,ओम मरकाम,जोगेशवर,प्रीतम,रघु आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!