सड़क, नाली, पुलिया बनवाने लामबंद हुए पूसपाल के ग्रामीण
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में ग्राम पुसपाल की ग्रामीणों ने ग्राम विकास मांगों को लेकर आज बस्तर कलेक्टर को मांगों को लेकर ज्ञापन की प्रति सौंपा है।
ज्ञात हो कि लगातार गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को लेकर जागरूक और गंभीर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश के नेता नवनीत चांद लगातार बस्तर के गांव में विकास के मुद्दे को काम लेकर काम कर रहे हैं ,इसी क्रम में पुषपाल के ग्रामीणों के साथ वह आज वे कलेक्टर से मिले और उन्हें गांव में सीसी रोड निर्माण एवं सोलर पंप नाली निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा और उनसे चर्चा भी किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया चिंगडू के घर से कि फूलों के घर तक 250 सीसी सड़क एवं फूलों घर से मुरली घर तक 300 मीटर सीसी सड़क मार्ग एवं मुरली घर से मंगल घर तक सीसी मार्ग मांग के साथ छोटापारा में पुलिया निर्माण सोलर पंप के साथ प्राथमिक स्कूल से पुलिया चौक तक 250 मीटर नाली निर्माण जैसे मुद्दे पर मांग पत्र सौंपा है। इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में पीतम नाग,ओम मरकाम, दयतारी पवन,रेनू बघेल,रामू कश्यप,चेतन बघेल , लंबू धर, बालो, पारो आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।