

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक डॉ. रमन सिंह का बस्तर संभाग में निरंतर प्रवास जारी है। इसी तारतम्य में ग्राम उलनार की आमसभा में डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। इस दौरान सभा में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी ‘संतोष बाफना’ के पक्ष में प्रचार करने आया हूँ, इसलिए कि आपका आशीर्वाद उन्हें मिले। जिससे कि हम पुन: सरकार बनाकर बस्तर की शेष विकास यात्रा को पूर्ण करेंगे। जनता के आशीर्वाद से इस बार बाफना हैट्रिक लगायेंगे।
इस दौरान डॉ. रमन ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि बताते हुए कहा कि बस्तर में कोई भूखा नहीं सोता। वहीं बाफना ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का आभार कि मुझे चुना, ऐसे ही अब विकास की बयार चलती रहे, इसलिए 12 तारीख को सबसे पहले मतदान करना है। सभा में सांसद दिनेश कश्यप, संतोष बाफना, रामश्रय सिंह, पदलाम नाग, प्रदीप देवांगन, जगदीश भूरा, फूलसिंग सेठिया, धरमु, आसमति, भोला श्रीवास्तव, श्रीमती आसमति, सुकांति गागड़ा राम सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।