जगदलपुर शहर के आमागुड़ा चौक पर गांजा तस्करी करते पकड़ाए दो तस्कर

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 21 किलो गांजा बरामद, अनुमानित कीमत 2,10,000 रूपये

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा इन दिनों गांजा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि आमागुड़ा चौक लालबाग में उडीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में अपने पास एक सफेद रंग के बोरी मे गांजा रखकर जगदलपुर होते हुये रायपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आमागुड़ा चौक में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम तरूण हलधर उर्फ लालटु और राजु विश्वास दोनों निवासी उड़ीसा का होना बताये। जिनके पास में रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिये। आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है।

मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा अनुुमानित कीमत 2,10,000 रूपये व एक मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया सथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अमित शुक्ला, उपनिरी प्रमोद सिंह ठाकुर, संजय वट्टी, सहा.उप निरी. सुधराम नेताम, प्र.आर. नकुल कश्यप, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, प्रकाश नायक व भूपेन्द्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!