दंतेवाड़ा। एक दिन पूर्व गीदम के ग्राम पंचायत हाऊरनार में एक ग्रामीण महिला का शव संदिग्ध हालात में मिलने पर एवं परिजनों के द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या बताये जाने पर आज भाजपा जिला पदाधिकारियों की टीम ने महिला के परिजन एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने भाजपा की टीम व परिजनों ने मांग की है।

भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा की भूपेश सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में हत्या और बलात्कार जैसे अपराधों के मामलो में वृद्धि हुई है और ये जो घटना हुई बहुत बहुत ही गंभीर घटना है जल्द से जल्द आरोपियों को पत्तासाजी कर सजा दिलाने पुलिस प्रशासन को मांग की है। अब बस्तर जैसे शांति और सौहार्द वाले अंचल में भी ऐसे अपराध लगातार सामने आ रहे है, भूपेश सरकार का खौफ कही नहीं दीख रहा अपराधियों पर शराबबंदी का वायदा कर प्रदेश की जनता को ऑनलाइन शराब परोसने वाली भूपेश सरकार शराब बेच कर कालाबाजारी से पैसे कमाने में इतनी व्यस्त है की इस सरकार को नशे के दुष्परिणाम दीख नहीं रहे। भाजपा टीम में जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, मण्डल अध्यक्ष गीदम राजेश कश्यप, अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्ना मरकाम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता, दीपक बाजपेयी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!