बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का पूर्व विधायक शुभाऊ कश्यप के बयान पर पलटवार, कहा – 15 वर्ष में जो विकास किये हैं उससे जनता को अवगत करायें

जगदलपुर। विधायक व बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने पूर्व विधायक शुभाऊ कश्यप के बयान पर पलटवार किया है। श्री बघेल ने कहा की बस्तर क्षेत्रीय नहीं वरन छत्तीसगढ़ के समूचे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार किसानों और भेड़, बकरी, गाय, बैल का पालन करने वाले लोगों के लिए गोठानों का सामाजिक आर्थिक संस्कृति सांस्कृतिक व रीति-रिवाजों कितना महत्व है इनके जीवन में कितना इसका सरोकार है वह ग्रामीण क्षेत्र के जमीन से जुड़ा व्यक्ति सहज ही जान सकता है यह बताने की जरूरत नहीं है गोठानो को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा नित्य नए-नए चलाई जा रही योजनााओं की प्रशंसा तो स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है या तो प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं अथवा भाजपा के नेतागण इसका निर्णय वे स्वयं ले।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में गोठानो का निर्माण ग्राम्या क्षेत्रों की सामाजिक आर्थिक संस्कृति सांस्कृति और रीति-रिवाजों का संरक्षण और सशक्तिकरण के क्षेत्र में किया गया कार्य है यह इनके सशक्तिकरण के लिए सहायक की भूमिका निभाने के बजाए दूरबीन लेकर इसमें कमी ढूंढना इसकी जितनी भी निंदा करें भर्त्सना करें कम ही हैं 15 वर्षीय भाजपा शासन से छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति परिचित है कि कैसे यह सरकार घोटाला भ्रष्टाचार के साथ अहंकार में आकंठ डूबी हुई थी और यही कारण है कि लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर सभी की चिंता करने वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंपी है।

श्री बघेल ने कहा की अभी भी इनका आकार चरम पर है अगर किसी को पर उंगली उठा रहे हैं वह तो यह नहीं भूलना चाहिए कि तीन उंगलियां आपकी और है जो आपके कर्मकांड अधिकारी है हमें चुनौती देने के बजाय अपने पूर्व के कर्म को चुनौती दी कि कैसे उनके शासनकाल में 27000 गायों की मौत हुई, कैसे निशुल्क मोबाइल वितरण योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ कैसे तेंदूपत्ता संग्राहकओं के जूता चप्पल वितरण योजना में भ्रष्टाचार किया गया कैसे छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 3000 शासकीय शालाओं को बंद कर दिया गया है कैसे 150 दिन का रोजगार देने के वायदे के साथ छल किया गया, कैसे रतनजोत पौधों से बायोडीजल उत्पादन करने की योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया,कैसे शासकीय स्कूलों में घटिया टेबलेट वितरण उसकी मरम्मत रखरखाव के नाम पर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगाया गया,कैसे आयरन फ्लोराइड रिमोव्हल प्लांट के नाम से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया, भाजपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले की लंबी फेहरिस्त है।

श्री बघेल ने कहा की हम जनता के द्वारा निरंतर दिए जा रहे हैं चुनौतियों को स्वीकार कर उनका निराकरण कर उन्हें संतुष्ट करने में विश्वास करते हैं निराधार बेमतलब की चुनौतियों को स्वीकार कर उसमें समय नष्ट करना कांग्रेस पार्टी ने हमें नहीं सिखाया है और ना ही हमारी यह संस्कृति है यदि भाजपा नेता को किसी कोटा में कोई कमी दिखती है तो सरकार के संज्ञान में लाए जो संभव हो उसे ठीक किया जाएगा सकारात्मक के साथ एक चुनौती जरूर हम स्वीकार करते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!